शाहबाद (रामपुर), फरवरी 2 -- यूपी के रामपुर जिले में मौजूद नशा मुक्ति केंद्र के शौचालय से अचानक से आवाज आई। आवाज सुनते ही दूसरा मरीज शौचालय के पास पहुंचा और हकीकत जानने के लिए दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल पड़ी। मरीज की चीख सुनते ही वहां अन्य लेाग भी आ गए। दरअसल नशामुक्ति केंद्र में भर्ती एक मरीज ने रविवार शाम शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी। शौचालय से आवाज आने पर दूसरे मरीज ने दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे से लटका मिला। फंदे से युवक को उतारकर उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अस्प्ताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी बदायूं से रवाना हो गए हैं। बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिठूरीजीत निवासी ताराचंद (26) पुत्र झंडूलाल शराब का आदी था। लत छुड़ाने के लिए उसे शाहबाद में डाकखाने के निकट रत्न ग्रा...