दुमका, जुलाई 7 -- संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी में कैरियर काउंसलिंग,साइबर जागरूकता एवं नशामुक्ति की शपथ शिक्षकों एवं छात्राओं को दिलाई गई। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की गई। कैरियर काउंसलिंग में प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात साइबर सेल की ओर से राजीव रंजन द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी दी गई एवं साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। महिला थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग द्वारा भी विद्यालय की छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच, छेड़खानी , यौन उत्पीड़न जैसे मामलों की जानकारी दी गई एवं इनसे बचाव के उपायों पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...