गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की शृंखला में हरियाणा सरकार ने प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। 25 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों में नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान को मूर्त रूप दे रही। यात्रा ने बुधवार को रेवाड़ी जिले से पटौदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करते हुए नूंह में प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच अप्रैल को हिसार जिले से नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। प्रदेश के हर जिले में नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर चल रही उक्त साइक्लोथॉन ने बुधवार को गांव सिधरावली, बिलासपुर व पथरेड़ी में ग्रामीणों को नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने व आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व स्वस्थ भविष्...