मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा के विभिन्न इकाइयों द्वारा अलग-अलग जगहों पर नमो युवा रन मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। इसका आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया। मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पूरे देश के 75 चिह्नित जगहों से किया। मुजफ्फरपुर में भी स्थानीय एलएस कॉलेज परिसर से शुरू हुए इस दौड़ का समापन मुजफ्फरपुर क्लब के मैदान में हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में युवा नशामुक्त व स्वस्थ भारत के लिये कलमबाग चौक, मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, टावर होते हुये दौड़े। समापन समारोह में जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार ने इसे केवल खेल नहीं, बल्कि नशा मुक्त भारत की ओर उठाया गया मजबूत कदम बताया। उन्होंने सभी से फिट इंडिया का स...