अमरोहा, दिसम्बर 14 -- द आर्यंस स्कूल जोया में सीबीएसई के निर्देशन में शनिवार को मेंटल हेल्थ एंड वैलनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह एवं सीबीएसई के प्रशिक्षित संसाधक डा. अनीता सिवाच एवं डा. ऋतुपर्णा दास शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। मुख्य अतिथि डा. ऋतुपर्णा दास शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक संतुलन, नशामुक्ति तथा सकारात्मक जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में शिक्षार्थियों ने इंटरएक्टिव क्विज, समूह चर्चा, पोस्टर निर्माण, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता...