दुमका, जून 20 -- दलाही, प्रतिनिधि। टोंगरा थाना पुलिस व उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय वृंदावनी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सकड़ सुरक्षा, नशामुक्ति एवं साइबर क्राइम को लेकर रैली सह जागरूकता अभियान चलाया गया। टोंगरा थाना प्राभारी गुरुचार माझी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार बढ़ते सड़क दुर्घटनायें,साइबर क्राइम,नशामुक्ति को लेकर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय वृंदावनी के अध्यनरत कक्षा प्रथम से लेकिन ग्यारवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विद्यालय परिसर से प्रारंभ करते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,दुर्घटना के तीन आधार नाश,निंद्रा और तेज रफ्तार।चाहे कितने भी दूरी हेलमेट जरूरी आदि स्लोगन अंकित बैनर, फोस्टर हाथों में लेकर नारा लगाते हुए टोंगरा,मनिकडीह आदि गांवों का भ्रमण करते हुए लोगो को जागरूक कि...