गढ़वा, जून 14 -- श्रीबंशीधर नगर। जेएसएलपीएस नरही आजीविका महिला संकुल संगठन के तत्वावधान में जीसीआरपी दीदियों के द्वारा मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूकता रैली का नेतृत्व नरही सीएलएफ अध्यक्ष ममता देवी ने किया। जागरूकता रैली नरही पंचायत भवन से निकलकर नरही मोड़ होते हुए चितविश्राम पंचायत भवन तक गया। वहां रैली पुनः नरही पंचायत भवन पहुंचकर समाप्त हो गया। जागरूकता रैली में शामिल समूह की दीदियों ने कुछ पल का नशा- सारी उमर की सजा, जन-जन का यह संदेश- नशा मुक्त हो अपना देश.. सहित अन्य नारे लगा रही थीं। मौके पर मास्टर ट्रेनर दीपशिखा सिन्हा, अस्तरून निशा, डीआरपी सुनीता देवी, सीसी सत्येंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, प्रमोद कुमार, सीतापति देवी, दुर्गावती देवी, प्रतिमा सिंह, कृति रॉय, नसीबा बीबी, चांदनी...