टिहरी, नवम्बर 18 -- नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र राज ने नशामुक्ति अभियान चलाते हुए नशामुक्ति के लिए चालकों व परिचालकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर अपील कर कहा कि शराब पीकर वाहन न चलायें। इससे यातायात कर रहे सभी का जीवन संकट में पड़ सकता है। एआरटीओ सत्येंद्र राज ने बताया कि डीएम नितिका खंडेवाल ने नेतृत्व में शराब मुक्ति को लेकर विभाग निरंतर अभियान चला रहा है। अभियान के पांच साल पूरे होने पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत टैक्सी-मैक्सी स्टैण्ड साईं चौक नई टिहरी, बस अड्डा बौराड़ी में चालको, परिचालकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर, नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। नशे के खिलाफ वृहद रूप से जागरूकता अभियान चलाकर बसों, टैक्सी, मैक्सियों पर नशा मुक्त भारत अभियान के प...