गढ़वा, जून 17 -- मेराल। नशा मुक्ति अभियान के तहत मेराल पूर्वी के पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब बंदी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया राम सागर महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। पंचायती राज के प्रियंका कुमारी ने ग्रामीणों को शराबबंदी के फायदे और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। मुखिया ने बताया कि पंचायत के विभिन्न वार्डों में बीते दिनों शराब बंदी को लेकर सघन अभियान चलाया गया था। उसमें महुआ शराब के धंधा में संलिप्त 37 लोगों को नोटिस देकर जनसुनवाई में भाग लेने का फरमान जारी किया गया था। पंचायत द्वारा भेजे गए नोटिस पर 33 लोग जनसुनवाई में उपस्थित हुए। सभी लोगों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया ग...