कटिहार, जून 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत गुरुवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत एडीआर भवन में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन और नशा मुक्ति शपथ के साथ किया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज, परिवार और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। इसे जड़ से खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। संगोष्ठी में जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़े लोग शामिल हुए। नशा मुक्ति से जुड़े मिथकों और तथ्यों को विस्तार से समझाया गया। बताया गया कि ड्रग्स रचनात्मकता नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक क्षरण लाते हैं। नशे की लत को सही इलाज, परामर्श ...