पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नशामुक्ति, स्वच्छता एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि "मन की स्वच्छता, व्यवहार की स्वच्छता और पर्यावरण की स्वच्छता तीनों ही एक स्वस्थ एवं जागरूक समाज की बुनियाद है। नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से नशे से पूर्ण रूप से दूरी बनाने, अपने कार्यालय और आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यस्थल पर स्वच्छ, सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया। उपायुक्त ने जिले में नशामुक्ति अभियान को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने नागरिकों स...