घाटशिला, अगस्त 26 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबांधी गांव में नशा मुक्ति अभियान, साइबर अपराध व महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही उपस्थित विद्यालय बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री तथा उपस्थित महिलाओं के बीच छाता का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा महिलाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की आज देश खासकर युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बुरी तरह फंस चुकी है। इसलिए वैसे युवकों को नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों पर चर्चा करने के साथ-साथ इससे बचने के उपायों पर भी जोर दिया। वहीं इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। स...