सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को जिले के खिलाडियों के द्वारा हस्तारक्षर अभियान चलाया गया। डीएसओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मौके पर सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल पदाधिकारी ने जिला सहित झारखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ लिया। डीएसओ ने खिलाड़ियों के नशा से नाश होने की जानकारी देते हुए कहा कि जो व्यक्ति मादक पदार्थों, नशा या सेवन करते है उनका पतन होना तय है, नशा सिर्फ किसी एक व्यक्ति को नही वरन पूरे परिवार, समाज और पूरा इलाका का नाश कर देता है। इसलिए इससे हमेशा दूर रहे, और दुसरो ...