अररिया, नवम्बर 1 -- चिकित्सक के साथ पशुपालक परेशान रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज मुख्यालय स्तिथ पशु चिकित्सालय के चिकित्सक इन दिनों अस्पताल परिसर में नशेड़ियों के जमावड़ा से परेशान हैं। पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डा. तपेश्वर ने बताया कि पूरा दिन अस्पताल परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। नशेड़ी अब धीरे-धीरे आवासीय क्षेत्र की ओर आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनो से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय रानीगंज के पुराने भवन एवं कुछ नए भवन में नशेरी संगठित होकर सुबह के छह बजे से रात के 12 बजे तक सक्रिय रहते हैं और आपस में झगड़ा करते रहते हैं जिसके कारण पशु चिकित्सालय के प्रागंण में कर्मचारियों और पदाधिकारी के परिवार का आवास भी है। पुलिस की गस्ती दल के आते ही नशाखोर भाग जाते हैं और गश्ती दल के जाने बाद पुन: नशाखोर सक्रिय हो जाते हैं। पश...