पाकुड़, मई 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में घूम-घूमकर लोगों को रेलवे के नियम का पालन करते हुए यात्रा करने की नसीहत दिया। लोगों को समझाया कि सफर करने के दौरान ट्रेन में या प्लेटफार्म पर गाड़ी के आगमन की प्रतीक्षा करने के क्रम में पूरी तरह चौकस रहें। नशा खिलाकर सामान लूटपाट करने वाले बदमाशों से सावधान रहें। यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिए गए किसी भी खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन न करें। साथ सुरक्षा बल द्वारा अज्ञात पड़े हुए सामान या वस्तुओं को हाथ नहीं लगाने की नसीहत दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...