नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नशाखोरी प्रकरण में दिल्ली में छापेमारी के लिए आई पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस से सहयोग नहीं मिल रहा है। यह आरोप आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लगाया है। भारद्वाज ने कहा कि पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग देश के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस उसका साथ नहीं दे रही है। कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नशाखोरी और नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ एक बड़ी करवाई लगातार की जा रही है। कहा कि वर्षों से पंजाब में नशे के व्यापार से पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया का नाम जोड़ा जाता रहा है। यही वजह है कि नशे से जुड़े एक मामले में कुछ दिन पहले मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। इसी मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग दिल्ली आया था। सौरभ ...