समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- समस्तीपुर, निप्र। ट्रेनों में सफर के दौरान नशाखुरानी गिरोह द्वारा शिकार बनाकर यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के सरगना की तलाश में भारी संख्या में रेल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर नोनिया टोल वार्ड संख्या-28 में बुधवार की दोपहर छापेमारी की। टीम में सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर के जीआरपी व सीआईबी के साथ-साथ आरपीएफ के पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में जवान शामिल थे। भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में अचानक दबिश दी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान चोरी के दर्जनों मोबाइल व लैपटॉप भी बदमाश के घर से बरामद किये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर वार्ड संख्या-28 के देवन महतो के पुत्र राजेश महत...