अररिया, अप्रैल 21 -- पठानकोट से लौटने के दौरान कटिहार-जोगबनी ट्रेन में हुआ हादसा कुर्साकांटा पीएचसी में चल रहा इलाज, गिरोह सामान लेकर गायब कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि नशा खुरानी गिरोह के शिकार दो युवक को बेहोशी की हालत में परिजनों ने पीएचसी कुर्साकांटा में रविवार की सुबह भर्ती कराया। दोनों युवक परदेश से कमाकर लंबी दूरी की ट्रेन से घर आ रहा था। नशा खुरानी गिरोह के शिकार युवक 21 वर्षीय सुमन कुमार पिता महेश मंडल व 16 वर्षीय मंदीप कुमार पिता जीतेन्द्र मंडल कुर्साकांटा थाना थेत्र के बरकुरवा वार्ड संख्या आठ का रहने वाला है। इस संबंध में मंदीप के पिता जीतेन्द्र मंडल ने बताया कि बरकुरवा के तीन युवक सुमन, मंदीप व एक अन्य पठानकोट से मजदूरी का वापस घर लौट रहा था। कटिहार-जोगबनी ट्रेन से फारबिसगंज आ रहा था। कटिहार से ट्रेन खुलने के बाद रात नौ बजे बच्चे...