मधेपुरा, अगस्त 9 -- मधेपरा। संवाद सूत्र। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह नशाखुरानी गिरोह ने ट्रेन से उतरे तीन पैसेंजर को नशा खिलाकर उनसे तीन मोबाइल और एक महिला का पायल लूट लिया। स्टेशन पर बेहोश पड़े तीनों यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि रानीगंज निवासी कुमारी राज नंदनी, जवाहर लाल मेहता और पंचलख मोकामा निवासी मनोज कुमार मेहता गुरुवार की रात डेमो ट्रैन से स्टेशन मधेपुरा स्टेशन पर उतरे थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे स्टेशन पर आराम करने लगे। शुक्रवार की सुबह आरपीएफ के जवानों ने तीनों यात्रियों को बेहोश पड़ा देखा। तीनों यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। आरपीएफ ने सहरसा जीआरपी को घटना की सूचना दी। शुक्रवार की शाम तक तीनों पैसेंजर को होश नहीं आया था। सहरसा जीआरपी के थाना प्रभार...