मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। होली से पहले नशाखुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। शनिवार को गिरोह के शातिरों ने वैशाली के प्रतापटार पीएसएस में है तैनात लाइनमैन नीरज कुमार निशाना बनाया। उसे बेहोसी की हालत में दोपहर में चांदनी चौक के पास से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अर्ध बेहोशी की हालत में बताया कि वह मधुबनी जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह वैशाली जिला के भगवानपुर प्रतापटार स्थित पीएसएस में मानव बल के तौर पर तैनात है। उसके मोबाइल से पीएसएस में काम करने वाले कर्मियों की जानकारी ली गई। कर्मियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह पीएसएस से घर जाने के लिए निकला था। वह कैसे वहां पर मिला है, इ...