गिरडीह, अगस्त 21 -- पचम्बा। सामाजिक जागरुकता मंच इस्लाम मसरा कमेटी पिछले कुछ वर्षों से दहेज एवं डीजे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। जिसमें इस कमेटी को काफी सफलता हाथ लगी है। जिससे उत्साहित होकर कमेटी ने अब इस मुहिम में नशा छोड़ो अभियान भी जोड़ दिया है। नशा, दहेज व डीजे के खिलाफ 24 अगस्त को बोड़ो अंजुमन के संरक्षण में में एक बड़ी बैठक बोड़ो में बुलाई गई है। बैठक में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के 15 पंचायत और नगर निगम के सभी अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी, इमाम और दो वरीय सदस्यों की बैठक की जाएगी। इसकी जानकारी कमेटी के सीनियर सदस्य नूर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि हमारी कमेटी दो वर्षों से दहेज और डीजे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। जो काफी सफल रही है। अब हम लोग नशा के खिलाफ भी अभियान छेड़ेंगे और अपने समाज शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए काम करेंगे। आम लो...