भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तेज रफ्तार जिंदगी और गला काट प्रतिस्पर्धा ने युवाओं की नींद उड़ा दी है। तनाव से जूझ रहे युवा नशे की गिरफ्त में भी आ रहे हैं। अधूरी नींद, तनाव और नशा युवाओं का दिल कमजोर कर रहे हैं। पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) समेत अन्य निजी अस्पतालों में बढ़ रहे दिल के युवा मरीजों की संख्या में बीते पांच सालों में करीब 225 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। न केवल युवा हृदय के रोगी बन रहे हैं, बल्कि उनकी जान भी कॉर्डियक अरेस्ट या फिर हार्ट फेल होने के कारण जा रही है। इस साल अबतक हृदय रोग के 1263 मरीज मिले जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि एक जनवरी 2025 से लेकर ...