रामगढ़, सितम्बर 14 -- वेस्ट बोकारो। जिले के लगभग सभी क्षेत्र में युवाओं के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई हैं। एक ओर नशे की बढ़ती लत, तो दूसरी ओर ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेमिंग का जुनून, युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई परिवार तनाव और आर्थिक संकट में डूबे हुए हैं, वहीं युवा डिप्रेशन की गिरफ्त में आकर अपनी जान तक गंवा रहे हैं। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव, नावाडीह, सोनडीहा, चैनपुर, घाटोटांड, राजेन्द्र नगर सहित कई क्षेत्र के किशोर और युवा वर्ग तेजी से नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अभी का ताजा उदाहरण शुक्रवार को बड़गांव में देखने को मिला। बेटे की ऑनलाइन ट्रेडिंग से बिखर रहे परिवार से डिप्रेश्ड पिता ने अपने ही लाल की नृशंस हत्या कर दी। आखिरकार इसका जिम्मेवार कौन है। समय रहते इसे रोका जा सकता है, लत पड़ जाने ...