सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। जिले की जमीनी स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा समुदाय स्तर पर परिवार कल्याण सेवाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से नव-नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए दो दिवसीय विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवार नियोजन, परामर्श कौशल और फाइलेरिया नियंत्रण को केंद्र में रखते हुए अधिकारियों का क्षमतावर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन ने नव-नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके माध्यम से ही सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती हैं। परिवार न...