साहिबगंज, जून 14 -- मंडरो। प्रखंड के अम्बाडीहा, दामीन भीठा, पिण्डरा, बसाहा, कौड़ी खुटाना, बच्चा, सिमड़ा एवं बड़तल्ला पंचायत के पहाड़िया गांव में 28 नव स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र हेतु सेविका एवं सहायिका का चयन 16 जुन से किया जायेगा।चयन को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव के द्धारा संवंधित पंचायत के सभी गांवों में चयन प्रक्रिया को लेकर ग्राम प्रधान,मुखिया एवं अन्य कर्मियों को सुचनार्थ हेतु एक सुचि भेज दी गई है।साथ ही महिला प्रवेक्षिका बाबी कुमारी को ग्राम सभा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।चयन प्रक्रिया सेविका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास एवं सहायिका हेतु मैट्रिक पास रखा गया है।आवेदिका गांव /पोषक क्षेत्र की बहू होनी चाहिए 18 से 35 वर्ष की उम्र सीमा के अंदर होनी चाहिए। शारीरिक एवं मानसिक रूप स...