मुंगेर, दिसम्बर 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत जिले भर में रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। जिले के संकुल स्तरीय मध्य विद्यालयो के परीक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। विभिन्न जगहों पर इस महापरीक्षा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। यहां काफी संख्या में महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। अधिकांश महिलाएं पहली बार परीक्षा कक्ष में बैठीं और पहली बार कलम पकड़ने का अनुभव उनके चेहरे पर स्पष्ट खुशी के रूप में दिखाई दिया। परीक्षा केंद्र पर आत्मविश्वास और उमंग का माहौल बना रहा। महिलाओं ने बताया कि बचपन में परिस्थितिवश पढ़ाई छूट गई थी, लेकिन अब अक्षर आंचल योजना के माध्...