शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- नव साक्षरता अभियान में निरक्षरों की पहचान के लिए अब सर्वे कार्य शिक्षकों की बजाय शिक्षामित्रों द्वारा किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बीएसए को पत्र भेजकर इसके निर्देश दिए हैं। पत्र के अनुसार 15 साल से अधिक आयु के असाक्षरों और वालंटियरों का अंतिम सर्वे राज्य स्तरीय साक्षरता ऐप पर दर्ज किया जाएगा। शिक्षामित्र अपने परिचित विद्यालयों के माध्यम से सर्वे कार्य करेंगे, जबकि प्रधानाध्यापक पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। सर्वे रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए को सौंपी जाएगी, ताकि अभियान अधिक व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...