नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल। नैनीताल में शेर का डांडा सात नंबर में स्थित नव सांस्कृतिक सत्संग समिति की ओर से होली महोत्सव 13 मार्च को आयोजित होगा। महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित किए जाने के लिए समिति के उपाध्यक्ष संतोष पंत की अध्यक्षता और सचिव पूरन चन्द्र पांडे के संचालन में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 13 मार्च को विद्यालयों के बच्चों की ओर से होली गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें योगदान देने वाले सभी बच्चों और उनके प्रभारी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।बाल एवं युवा वर्ग के आयोजन में संचालन का दायित्व वरिष्ठ सदस्य उमेश सनवाल एवं रंगकर्मी शिक्षिका दीपा पांडे को दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और विशिष्ट अतिथि सभासद जितेंद्र पांडे और रमेश चंद्र रहेंगे।

हिंदी हिन...