आरा, जून 6 -- -शाहपुर के भरौली और सरना में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से अपील की आरा, हमारे संवाददाता। आरा के बाबू वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के स्टेडियम में आगामी आठ जून को लोजपा रामविलास पार्टी की होने वाली नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने की बात सांसद अरुण भारती ने कही। इसके लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। वे जिले के शाहपुर प्रखंड के भरौली और सरना गांवों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की। अध्यक्षता लोजपा छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए यामिनी मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और दिवंगत रामविलास पासवान जी के सपनों का बि...