सासाराम, जून 5 -- डेहरी, एक संवाददाता। आगामी 8 जून को आरा के रमना मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा आयोजित नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाएं। लाखों की संख्या में युवा, महिला, किसान समेत सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी आर के बिहार प्रभारी सह सांसद अरुण भारती ने शहर के जक्की बिगहा स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कही। कार्यक्रम में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा सहित कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता शामिल हुए। कहा कि मैं अपने ननिहाल में न्योता देने आया हूं। कहा कि विपरित परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का उदाहरण हैं चिराग पासवान। स्व. राम विलास पासवान की सोंच को आगे बढ़ाने का काम अगले विधानसभा चुनाव में करना है। एनडीए के सबसे कमजोर क्षेत्र को मजबूत करते हुए जीत सुनिश्चित करना है। पार्टी के प्...