अलीगढ़, जून 29 -- मेयर ने वार्ड 34 में एलमपुर के नौ मोहल्लों का भौतिक सत्यापन कर लोगों से किया संवाद निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को वार्ड का सर्वे कर सड़क का प्रस्ताव तैयार करने दो दिए निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नव विस्तारित वार्ड 34 एलमपुर का शनिवार को मेयर प्रशांत सिंघल ने नगर निगम के अफसरों के साथ निरीक्षण किया। वार्ड में सड़क, नाली, नाला, पुलिया, पथप्रकाश, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ज्वालाजीपुरम व रामप्यारीपुरम समेत नौ मोहल्लों का मेयर ने भ्रमण कर लोगों से संवाद किया। मेयर ने कहा कि एलमपुर में अगले दो से तीन माह में निर्माण, जलकल व पथप्रकाश विभाग काम शुरू कराएगा। प्राचीन धर्मशाला का भी कायाकल्प होगा। एलमपुर नव विस्तारित वार्ड है। गांव से नगर निगम में शामिल हुए क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सड़कें नहीं हैं। कई जगहों पर जल निक...