मुजफ्फर नगर, जून 5 -- सीमा विस्तार होने के बाद नगर पालिका में 11 गांव को शामिल हो गए है, लेकिन इन नव विस्तारित क्षेत्र के लोगों को अभी तक नगरीय सुविधा का पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाया है। नव विस्तारित क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के समाधान को ब्लाक, तहसील और नगर पालिका के चक्कर काट रहे है। इस संबंध में भाजपा सभाासद नवनीत गुप्ता ने उक्त लोगों की समस्या के समाधान के लिए चेयरपर्सन को पत्र भेजा है। वार्ड संख्या 30 से भाजपा सभासद नवनीत गुप्ता ने चेयरपर्सन को पत्र भेजते हुए बताया कि वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर का सीमा विस्तार कराया गया था। जिसमें 11 गांव का पूरा क्षेत्र तथा 04 गांव का आंशिक क्षेत्र पालिका की सीमान्तर्गत आये हैं। जिसके कारण वर्तमान में पालिका सीमान्तर्गत लगभग 84500 मकानों / अचल सम्पत्तियों...