हाजीपुर, जुलाई 10 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र के एक गांव के नवविवाहित दंपत्ति के साथ साइबर ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़ना एवं फेसबुक जीमेल अकाउंट के अवैध उपयोग कर रंगदारी की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नवविवाहिता के पिता ने जंदाहा थाना के अरनिया निवासी बीरबल राय के पुत्र संदीप कुमार यादव के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उनकी पुत्री समता कॉलेज जंदाहा की छात्रा थी। जिसको लेकर फॉर्म भरने के सिलसिले में अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पासवर्ड साइबर कैफे में साझा की थी। इसी बीच आरोपी संदीप कुमार यादव अपने मित्र साइबर कैफे संचालक के माध्यम से उनकी पुत्री का सारा डाटा एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कर लिया। डाटा उपलब्ध करने के पश्चात संदीप कॉल एवं मैसेज करने लगा। मना करने के बाद भ...