फतेहपुर, नवम्बर 29 -- खागा। नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह दो विकास खंडों व दो नगरीय निकाय क्षेत्रों के 99 युगलों के जीवन की नई पारी का आगाज हुआ। नव दंपत्तियों को उपहार देकर विदा किया गया। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस समारोह के आयोजन से विवाह के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगने के साथ वर व वधू पक्ष की विवाह के आयोजन सम्बन्धी तमाम समस्याओं का निदान हो जाता है। उन्होंने बताया कि विवाह अनुदान को योगी सरकार ने 60 हजार रुपए कर दिया है। बैंक खाते में यह धनराशि आने की वजह से बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त हो गई है। हुसेनगंज विधायक ऊर्षा मौर्या ने सभी नव युगलों को मिठाई खिलाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यहां जिला विकास अधिकारी साधना गुप्ता, ब्लाक प्रमुख ऐरायां अनुज प्रताप सिंह, ...