मथुरा, नवम्बर 1 -- थाना मगोर्रा के अंतर्गत गांव खारी नगला में गुरुवार को विवाहिता गले में फंदा लगाये लटकी मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मायके वालों की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गुरुवार शाम गांव नगला खारी, मगोर्रा निवासी नव विवाहिता मोनिका उर्फ मोना (19) पत्नी संदीप गले में फंदा लगाये लटकी थी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे फंदे से उतारकर उपचार को ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष मगोर्रा हरीश चौधरी ने बताया कि गांव जलोथर, डीग, राजस्थान निवासी संजय सिंह ने बताया कि उसने अपनी दो बेटी मोनिका उर्फ मोना समेत दो बेटियों की शादी नगला खारी निवासी संदीप व उसके भाई के साथ 18 अप्रैल-2025 को की थ...