धनबाद, मई 12 -- अलकडीहा। लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना बारह नम्बर निवासी मनीष चौहान (25) निरसा में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। जबकि एनएस लोदना में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक दो भाई में छोटा था। बताया जाता है कि मृतक मनीष चौहान की शादी 29 अप्रैल को बंगाल के आसनसोल स्थित राधे राधेपुर में हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में रविवार को निरसा में घटना हो गई। मृतक मनीष चौहान के बड़ा भाई रवि चौहान है व बहन पूजा कुमारी के अलावा मां है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि पिता सीताराम चौहान का पूर्व में निधन हो चुका है। निरसा पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने एनएच टू रोड पर रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे मैथन से धनबाद...