कटिहार, जून 14 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र । प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में शुक्रवार को 20 वर्षीय नवविवाहिता का शव पखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसकी पहचान स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतिका की मां आभा देवी ने प्राणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है। लिखित आवेदन में आभा देवी ने कि मेरी बेटी स्वीटी कुमारी की शादी एक माह पूर्व प्राणपुर गांव के सूरज कुमार के साथ हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप ढ़ाई लाख नगद एवं फर्नीचर के समान भी दिए गए थे। शादी के कुछ ही दिन बाद दामाद मेरी बेटी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगा। मेरा दामाद ...