गोरखपुर, जुलाई 14 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के हटवा के मंझरिया निवासी 22 वर्षीय प्राची विश्वकर्मा पत्नी संदीप विश्वकर्मा ने शनिवार की रात करीब 9 बजे कमरे का दरवाजा बन्द कर रोशनदान में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राची की मां मालती देवी की तहरीर पर गगहा पुलिस पति, सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गगहा क्षेत्र के मंझरिया निवासी संदीप विश्वकर्मा की शादी खजनी थाना क्षेत्र के सरया तिवारी में 25 अप्रैल 2025 को प्राची के साथ हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद लड़की की विदाई हुई। शनिवार की शाम रोशनदान के रास्ते देखा तो वह साड़ी के फंदे से रोशन दान से लटकी हुई थी। परिवारीजनों ने दरवाजे को पैर से मारकर खोला और प्राची को उतारकर गगहा के एक ...