हाजीपुर, अगस्त 6 -- जंदाहा संवाद सूत्र महीसौर थाना के विष्णु पट्टी गांव में ससुराल से एक नव विवाहिता अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ जेवरात सहित गायब हो गई। इस मामले में अगवा नव विवाहिता रानी कुमारी के पति विष्णु पट्टी निवासी अंकित कुमार ने समस्तीपुर जिले के हलई थाना के कचरी गाछी पुरुषोत्तमपुर निवासी नीतीश कुमार के विरुद्ध पत्नी को पुत्री एवं जेवरात सहित अगवा कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2022 में उनकी शादी समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना के कोठिया निवासी मनोज राय की पुत्री रानी कुमारी के साथ हुई थी। जिसे एक दो वर्षीय पुत्री भी है। इस बीच बीते दिन महीपुरा स्थित डीहवारनी मेला में पत्नी को आरोपी युवक के साथ घूमने की जानकारी उन्हें पड़ोसी द्वारा मिली। जिसका मोबाइल नंबर भी उनके पास है। बताया गय...