बहराइच, अगस्त 26 -- शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर कर रहे थे प्रताड़ित बहराइच, संवाददाता। एक युवक ने निकाह से महज तीन महीने के भीतर अपनी बीवी को तीन तलाक कह दिया। शादी गांव में ही युवक के साथ हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि निकाह के बाद से ही युवक अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था। हरदी थाने के महाराजगंज के मजरे जोत चांदपारा गांव निवासी सोनू की बेटी आफरीन का निकाह तीन माह पूर्व गांव के ही आसिफ पुत्र अब्दुल रहमान के साथ हुआ था। शादी के बाद से आसिफ व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। आफरीन के साथ मारपीट कर उत्पीड़न शुरू होने पर आफरीन दिव्यांग मां रूकसाना पत्नी सोनू चिंतित हो गई। इन दिनों आफरीन मायके आई थी। 24 अगस्त को आसिफ ससुराल में घुस झगड़ा करने लगा। रूकसाना ने बेटी को ...