लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- मोहम्मदी के मुंडा निजाम चौकी क्षेत्र के गांव सजनिया में तीन माह से गर्भवती नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत सभी नामित आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई टाह खुर्द कलां खुटार शाहजहांपुर निवासी शेर सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपनी बहन नैंसी की शादी 10 माह पूर्व मोहम्मदी के सजनिया गांव के सनोज के साथ की थी। शादी में मिले दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए और 3 लाख नकदी लाने की विवाहिता से मांग करने लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...