हाजीपुर, जुलाई 4 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना के सकरौली ठीकहा गांव स्थित जंगल की झाड़ी से बीते 28 जून की देर रात बरामद एक नव विवाहिता का शव बरामद मामले में मृतका की मां ने दहेज अधिनियम के आरोप में मृतका के ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पातेपुर थाना के मुर्तजापुर डुमरी निवासी मीना देवी पति मच्छू पासवान ने महिसौर थाना के सकरौली निवासी मृतका के पति लक्की कुमार, ससुर दीपक पासवान, सास मंजू देवी, ननद निक्की कुमारी, गौतम पासवान एवं अमन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि उन्होंने अपनी पुत्री मीता कुमारी उम्र करीब 21 वर्ष की शादी हिंदू रीति रिवाज से 3 मई 2023 को सकरौली निवासी दीपक पासवान के पुत्र लक्की कुमार के साथ की थी। शादी के वक्त वह अपनी समर्थ के अनुसार डेढ़ लाख रुपया नगद, जेवरात, फर्नीच...