छपरा, नवम्बर 18 -- अमनौर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव में नवविवाहिता सरस्वती देवी (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परसा थाना के बनकेरवा निवासी मृतका के भाई जितेंद्र राय ने अमनौर थाना में आवेदन देकर पति, ससुर व सास समेत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया गया है कि बहन की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दो लाख रुपये व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत सोमवार को दहेज की पूर्ति न होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।जानकारी मिलने पर जब वह बहन के ससुराल पहुंचे, तो घर के लोग फरार थे और सरस्वती देवी का शव बिछावन पर पड़ा था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल अमनौर थाना को दी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...