मथुरा, सितम्बर 11 -- थाना हाईवे के अंतर्गत बलराम सिटी कॉलोनी में बुधवार दोपहर नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव गले में फंदा लगाये कमरे में लटका मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुला जांच को नमूने कलेक्ट करा शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मायके पक्ष ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार दोपहर बलराम सिटी कॉलोनी, पालीखेडा, हाइवे में नव विवाहिता संतोषी (26) पत्नी राजीव कोहली की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये कमरे में लटकी थीं। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव परसारा, चंदपा, हाथरस निवासी मृतका के पिता चंद्रपाल ने पुलिस को बेटी की मौत क...