महाराजगंज, जुलाई 15 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। कोठीभार क्षेत्र के मधवलिया गांव में बीते 5 जुलाई को नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दो माह पहले ही उसकी शादी भी हुई थी। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना के दिन मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार निचलौल की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 8 दिन बीत जाने के बाद कोठीभार पुलिस ने सोमवार को मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं बाकी के आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं। मृतका अंजली शर्मा का मायका सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के रामपुरमीर गांव में है। उसकी शादी बीते 29 अप्रैल को कोठीभार थानाक्षेत्र क...