मैनपुरी, जुलाई 15 -- करहल थाना क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर सोमवार की देर रात विवाहिता की हत्या कर दी गई। ससुरालीजन उसका शव छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी शांति स्वरूप पुत्र प्रेमचंद ने करहल पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पुत्री गुंजा की शादी चार मार्च 2025 को करहल के दोस्तपुर निवासी सोनू पुत्र दुर्वेश सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। अतिरिक्त दहेज के रूप में सोने की जंजीर अंगूठी और तीन लाख रुपये की नकदी मांगी जा रही थी। यह मांग ...