हजारीबाग, जनवरी 1 -- बरही प्रतिनिधि। नववर्ष में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जंगल, पहाड़ और डैम गुलजार रहे। पिकनिक मनाने वाले कोलाहल से दूर प्रकृति की छांव में दिन बिताने को आतुर दिखे। बरही के पोड़ैया, जवाहर घाट, से लेकर तिलैया डैम पुल तक के जंगल और घाटी पिकनिक मनाने वालों से भरे पड़े थे। लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने आए थे। पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। बरही पुलिस लगातार गश्ती कर रही थी। थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग करने और डीजे बजाने के लिए लोगों को मना किया गया था। सुबह सुबह ही उन्होंने एक डीजे को जब्त कर लोगों को संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति पिकनिक स्पॉट पर डीजे नहीं बजाएंगे और उनकी कार्रवाई का असर हुआ। परिवार समेत पिकनिक मनाने वालों की अच्छी खासी भीड़ थी। पिकनिक स्पॉट पर...