गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सूर्यकुण्ड धाम गोरखपुर के तत्वावधान में गुरुवार को सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर साप्ताहिक गंगा आरती का आयोजन किया गया। विगत वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 511वीं गंगा आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच की गई। सर्व प्रथम समिति की सदस्य हेमा शर्मा ने मुख्य मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण, मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद मां गंगा की आरती प्रारंभ हुई। इस दौरान हर-हर गंगे की जयघोष से प्रांगण गूंज रहे थे। आरती के क्रम में भगवान गणेश, भोलेनाथ, हनुमान जी की भी आरती की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार, काशी के तर्ज पर गोरक्षनगरी में की जाने वाली गंगा आरती एक मनमोहक दृश्य दर्शाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहिल्याबाई वैदिक पुस्तकालय के प्रमुख राधेश्याम सिंह, ...