मधुबनी, दिसम्बर 31 -- जयनगर। नव वर्ष को लेकर भारत नेपाल की सीमा पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। सीमा पर जवान कुहासे व कड़ाके की ठंड में रात्रि में नाइट विजन कैमरा का प्रयोग कर कड़ी नजर रखी है। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा ने 48 वीं बटालियन के बॉर्डर पर स्थित आधे दर्जन बीओपी के निरीक्षण करते हुए बताया कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवान 24 घंटा बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं। भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है , नव वर्ष को लेकर दोनों देश के नागरिक घूमने एवं पिकनिक को लेकर एक दूसरे के देश आते जाते हैं। इस मौका का फायदा कोई और सामाजिक तत्व न उठा ले। इसको लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। खासकर रात के अंधेरे में विशेष चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया। सीमा चौकी पर तैनात जवानों से उनकी समस्याओं व सीमा पर होने वाल...