लखीसराय, दिसम्बर 25 -- कजरा,एक संवाददाता। खट्टी-मीठी यादों के साथ पुराने वर्ष की विदाई व नए वर्ष की स्वागत की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। नव वर्ष के आगमन और बीते वर्ष की विदाई की तैयारी करने में लोग अपने-अपने तरीके से जुट गए हैं। मालूम हो कि नव वर्ष के 1 दिन पहले जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचती है। लोग जश्न में डूब जाते हैं। युवा पटाखे छोड़कर एवं एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर का संदेश देकर नए वर्ष का स्वागत करते हैं। चौक-चौराहों व बाजारों में लोगों की काफी भीड़ और चहल-पहल देखी जाती है। कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र हमेशा से ही नववर्ष मनाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। विश्व विख्यात पर्यटन केंद्र कजरा के जंगलों, पहाड़ियों के बीच प्रकृति की गोद में बसे शृंगी ऋषि धाम हमेशा से ही सैलानियों की पहली पसंद रही है। ऐसी मान्यता ...